
भारतीय टीम के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने मेरठ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडिया टीम के कप्तान कोहली के बारे चौंकने वाला खुलसा किया है। सहवाग ने कहा, कप्तान कोहली की इंडिया टीम में कुछ भी नहीं चलती है। उन्होंने कहा की अगर कोहली की चलती तो आज टीम इंडिया का कोच में होता। सहवाग का कहना है की मैने कोच पद के लिए कोहली के कहने पर आवेदन किया था, पर कोहली की नहीं चली। सहवाग ने कहा, कोहली खुद चाहते थे की टीम इंडिया का कोच मुझे बनाया जाए। कोहली ने मुझसे मिलकर ही कोच के लिए आवेदन करने को कहा था लेकिन कोहली के समर्थन के बावजूद मुझे कोच नहीं बनाया गया। क्योकि कप्तान कोहली की टीम के अंदर चलती नहीं है।
वीरेन्द्र सहवाग का यह बयान मासूमियत भरा है या इसके पीछे भी कोई चाल है यह तो समय ही बताएगा परंतु यदि सहवाग के बयान पर भरोसा कर लिया जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि टीम इंडिया में विराट कोहली क्रिकेट के अलावा भी कुछ और खेल रहे हैं। एक तरफ उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग से आवेदन करवाया और दूसरी तरफ रवि शास्त्री को कोच बनवा दिया।