
खबरों के अनुसार भाजपा नेता सूरज पाल अमु ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'राक्षसी प्रवृत्ति की जो महिलाएं होती हैं उनमें सुरपणखा थी। सुरपणखा का इलाज लक्ष्मण ने नाक काट कर किया था, ममता जी इस बात को ना भूलें।'
बता दें कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पद्मावती को लेकर दिए बयान में कहा था कि उनके राज्य में फिल्म और कलाकारों का स्वागत है। अगर वो अन्य राज्यों में फिल्म का प्रीमियर नहीं कर सकते तो यहां उनका स्वागत है। हम इसकी विशेष व्यवस्था करेंगे। मालूम हो कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के खिलाफ देशभर में राजपूत और हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं।