
एक रुपए देकर घर लाएं कार ऑफर तहत आप केवल हैक्सा, टिगोर, टियागो, जेस्ट और सफारी स्टॉर्म कार ले सकते हैं. इस ऑफर की शर्त यह है कि कार की एक्स शोरूम कीमत पर 1 रुपए डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है. 1 रुपए का इंश्योरेंस ऑफर टियागा, टिगोर डीजल और हैक्सा एक्सई पर लागू है, ऑफर 25 नवंबर तक ही लागू है.
इसके अलावा हैक्सा पर 75000, टिगोर पर 25000 रुपए, जेस्ट पर 57500 और स्टॉर्म पर 72500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. टियागो पर कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इन ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ 1 रुपए में इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस शामिल है.