
यह मामला सुरेन्द्रनगर की वाधवान सीट से जुड़ा हुआ है, जहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पांच जैन प्रत्याशियों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री से टेलिफोन पर हुई बातचीत के बाद अपना नामांकन वापिस ले लिया है। सोमवार को वायरल हुए इस ऑडियो क्लिप में सीएम रुपाणी, निर्दल प्रत्याशी से नामांकन वापस लेने को कह रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी ने कहा है कि वे इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे। हालांकि सुरेन्द्रनगर के डीएसपी ए बी वटालिया ने बताया, 'हमें अभी तक इस संबंध में कोई भी एफआईआर नहीं मिली है।'
बीजेपी ने पाटीदार वोटरों को लुभाने के मकसद से यहां की सिटिंग एमएलए वर्षा दोषी का टिकट काटकर धनजीभाई पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। धनजीभाई पाटीदार समुदाय से आते हैं, जबकि वर्षा जैन समुदाय की हैं। जैन बहुल इस सीट पर पिछले 4 बार से जैन प्रत्याशी ही विधायक चुना जा रहा है। इसी के चलते भाजपा से नाराज होकर जैन समाज के निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में आ गए थे।