MORENA में विधायक और मेयर के बीच आपराधिक संघर्ष की आशंका

भोपाल। प्रदेश भर में विधायक और महापौर की बीच विरोधाभाषी बयानबाजियां होती रहतीं हैं परंतु चंबल संभाग के मुरैना की बात कुछ अलग है। लगभग हर कंधे के लिए बंदूक वाले इस इलाके में बयान भी गोलियां की तरह छोड़े जाते हैं। टकराव के हालात बसपा विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया और नगरनिगम के महापौर अशोक अर्गल के बीच बन रहे हैं। 

उन्होंने बसपा विधायक पर पलटवार करते हुए चुनौती दी है कि वो कमिश्नर को हाथ तो लगाकर दिखाए। इससे पहले विधायक ने कमिश्नर को जूते मारने की धमकी दी थी। नगर निगम आयुक्त के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयान पर नगर निगम मेयर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की असंसदीय भाषा बोलने बाले विधायक को आगामी 2018 चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सफाईकर्मियों के धरने पर बोलते हुए बलबीर सिंह ने कहा था कि यदि आयुक्त सफाईकर्मियों को नियमित नहीं करेंगे तो वह उनमें 250 जूते मारेंगे, इसके बाद चाहे उनके खिलाफ मामला ही दर्ज हो जाए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !