
GST लंबे समय के लिए और ट्रेडिंग को आसान करने के लिए है। इसके साथ ही ये टैक्सेशन सिस्टम को भी बेहतर करेगा। इसका विकल्प पुराना और पेंचीदा 17 टैक्सेस वाला सिस्टम है। इसके दौरान विभिन्न डिपार्टमेंट्स के इंस्पेक्टर्स ट्रेडिंग के लिए चीजों को मुश्किल करेंगे। GST काउंसिल की मीटिंग हर महीने होती है। इसमें दो अहम मुद्दों पर बात होती है। पहला ट्रांजैक्शन पर दूसरी स्टेट और सेंटर के बीच टैक्स शेयरिंग का बैलेंस मेंटेन करने को लेकर होती है।
बता दें कि राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में जीएसटी को मुद्दा बना लिया है। गुजरात राज्य में जीएसटी का सबसे तीखा विरोध देखने को मिला। कई बड़े कारोबार जीएसटी के विरोध में बंद कर दिए गए। चूंकि गुजरात को व्यापारियों का राज्य कहा जाता है इसलिए जीएसटी गुजरात का चुनावी मुद्दा है। राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वो जीएसटी को बदल देंगे।