
आपको बता दें कि करुणारत्ने ने टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के असर को कम करने के बारे में बात की थी. बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ मैच के बाद इस बल्लेबाज ने कहा था, ‘यह मेरा गेमप्लान है.’यह कोई पहला मौका नहीं है, जब हरभजन अपने ट्वीट के कारण चर्चित हुए हों. खैर यह कोई पहला मौका नहीं है, जब हरभजन अपने ट्वीट के कारण चर्चित हुए हों.
करुणारत्ने ने कहा, ‘मैं अश्विन-जडेजा की कमजोर गेंदों का इंतजार करूंगा और बेसिक्स पर डटा रहूंगा. यदि इससे काम नहीं बनता है तो मैं कुछ अलग करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा.' इसके बाद भज्जी ने यह ट्वीट किया था.
श्रीलंका को अभी तक कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का सही विकल्प नहीं मिल पाया है और इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में प्रभावी नहीं रहा है.
श्रीलंका की टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई है और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. सीरीज का पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. श्रीलंका के लिए राहत की बात सिर्फ यही रही है कि उन्होंने पिछले महीने यूएई में हुई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था.