मंदिर के कुएं में मिली युवक की लाश, CAR रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी

Bhopal Samachar
सिहोरा/उमरियापान। उमरियापान थाना के समीप मंगल भवन के बाजू में हनुमान मंदिर स्थित कुआँ में गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे एक युवक की लाश मिली। लाश मिलने की सूचना लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृतक आश्रम में पढ़ने वाले लड़कों को छोड़ने स्टेशन गया था जिसके बाद वह नही लौटा और कुएँ में उतराती हुई लाश मिली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच करने में जुटी हुई हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या की गई है। 

उमरियापान थाना में पदस्थ एएसआई रविशंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरियापान निवासी कृष्ण कुमार उर्फ कंधी पिता ज्ञानचंद चौरसिया 25 वर्ष बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे महर्षि आश्रम करौंदी से सिहोरा रेलवे स्टेशन बुकिंग में मरूति वेन से छोडने गया था। जब कंधी काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज खबर ली। जिसके बाद जानकारी लगी की मरूति वेन सिहोरा रेल्वे स्टेशन में खड़ी है। जबकि कृष्ण कुमार चौरसिया का कोई पता नहीं चल रहा। जिसके बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।

गुरुवार देर शाम श्रद्धालु हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद कुआं पास पहुंचे तो एक जोडी चप्पल कुआं के पास पड़ी मिली। कुआं के पास चप्पल मिलने से युवक के साथ अनहोनी की शंका हुईं। जब परिजन कुआँ के पास पहुँचे तो पहचान लिया की ये चप्पलें तो कंधी की हैं। मामले की सूचना उमरियापान पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

गांव के ही कुछ लोगों ने रस्से में कांटा बांधकर कुआँ के पानी मे डालकर खोजबीन शुरू कर दी।उजाला कर देखने में आया कि एक युवक का शव कुँए के नीचे तल पर हैं। रात करीब साढ़े दस बजे शव को रस्से और कांटे की मदद से कुआं के बाहर निकाला गया। उमरियापान पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाँच में लिया है। हालाँकि कृष्ण कुमार उर्फ कंधी चौरसिया सिहोरा रेल्वे स्टेशन से उमरियापान किसके साथ आया तथा किन परिस्थितियों के कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाया या युवक की हत्या की गई पुलिस इस मामले में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!