
पुलिस के मुताबिक, गांधी नगर स्थित प्रताप वार्ड में रहने वाले सचिन इंगले मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को वो पारस नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने बताया कि नीचे खड़ी कार से धुआं निकल रहा है। इंगले और उनके साथी नीचे पहुंचे और धुंए को बुझाने के लिए पानी डालने लगे।
तभी इंगले ने देखा कि कार के भीतर उनका 5 साल का मासूम सिद्धार्थ इंगले बेहोश पड़ा है। बेटे को लेकर पिता इंगले हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां रात 9 बजे इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। कार निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक सैयद फरहान अली की है। बंद कार में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।