
उसमे जम कर पैसा कमाया गया। शासन कि नीति शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षकों को पदस्थ करना था परन्तु भ्रष्टाचार कि हद पार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पहले ही शिक्षकों कि संख्या कम थी वहां से शहरी क्षेत्रों मे पदस्थ कर शासन कि योजना को अगूंठा दिखाया।
संघ के जबलपुर जिले के अध्यक्ष अवेन्द राजपूत, अवधेश तिवारी, मुकेश सिंह, प्रणव साहू,आनंद रैकवार, शहजाद द्विवेदी, नरेंद्र सेन, सीमा सिह, राबर्ट मार्टिन, आलोक अग्निहोत्री, अटल उपाध्याय, कैलाश शर्मा, ने ज्ञापन मे सूची निरस्त करने कि मांग मंत्री जी से कि ।