अतिशेष के नाम पर जम के हुई दलाली, सूची निरस्त करने मंत्री को ज्ञापन

जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे के नेतृत्व में महिला व पुरूष अध्यापकों ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री शरद जैन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जबलपुर जिले मे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कैसे सेवानिवृत्त व एक बार स्थानांतरण हुए अध्यापक को अतिशेष कर दिया। यह सूची विगत सात माह से बन रही है इसकी आड़ मे लाखों रुपए अधिकारी के दलालों ने वसूल किए। बाद मे जो सूची जारी कि वह पूर्णतः गलत जारी हुई। 

उसमे जम कर पैसा कमाया गया। शासन कि नीति शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षकों को पदस्थ करना था परन्तु भ्रष्टाचार कि हद पार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पहले ही शिक्षकों कि संख्या कम थी वहां से शहरी क्षेत्रों मे पदस्थ कर शासन कि योजना को अगूंठा दिखाया।

संघ के जबलपुर जिले के अध्यक्ष अवेन्द राजपूत, अवधेश तिवारी, मुकेश सिंह, प्रणव साहू,आनंद रैकवार, शहजाद द्विवेदी, नरेंद्र सेन, सीमा सिह, राबर्ट मार्टिन, आलोक अग्निहोत्री, अटल उपाध्याय, कैलाश शर्मा, ने ज्ञापन मे सूची निरस्त करने कि मांग मंत्री जी से कि ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !