
एसपी-सीएसपी मौके पर, वीडियो फुटेज खंगाल रहे
शहर में दिनदहाड़े लूट से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे एसपी नवनीत भसीन, सीएसपी शेषनारायण तिवारी, टीआई दिलीप पुरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है। वहीं क्षेत्र के वीडियो फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।
मंकी केप पहनकर आए थे बदमाश
सीएसपी शेषनारायण तिवारी ने पंप मालिक प्रकाश नरेड़ी और कर्मचारी मुश्ताख खान से पूछताछ की। घंटेभर तक थाने में हर पहलू से पूछताछ की। एक बाइक लाल रंग की थी तो दूसरी काली। दो बाइकों पर मंकी केप लगाकर आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की नींद भी घटना के बाद उड़ गई है।
वीडियो में भरे बाजार से आसानी से फरार हो रहे बदमाश— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) November 13, 2017
खंडवा में दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लूटा और फरार हो गए। pic.twitter.com/9wqNynbcIq
जिले में नाकेबंदी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
कुछ दिन पहले ही खंडवा के सिलौदा कोरगला रोड पर विवेक पटेल से मोबाइल, नगद और चाकू की नौक पर लूट लिया था। वहीं इस घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं। जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। वहीं चारों सीमाओं पर जांच-पड़ताल तेज कर दी है। एसपी नवनीत भसीन ने घटना के बाद फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।