दुबई भाग गया भोपाल का ठग ATUL ANAND: पुलिस

भोपाल। एसटीएफ का दावा है कि फर्जी कंपनी बनाकर माइनिंग का व्यवसाय शुरू करने का लालच देकर एक किसान से लगभग एक करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य अतुल आनंद राजधानी की विशेष अदालत से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद सऊदी अरब भाग गया है। आरोपियों की ओर से उनके वकील ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। एसटीएफ ने एक सीए समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक राजधानी की विशेष अदालत द्वारा 12 अक्टूबर को अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज करने के बाद आरोपियों के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है। इस बीच अतुल आनंद के सऊदी अरब भागने की एसटीएफ को जानकारी मिली है। 

बताया गया है कि उसने वहां की नागरिकता ले रखी है। वह दुबई में रहता है। अब एसटीएफ अतुल आनंद के संबंध में और भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण एसटीएफ उनके पासपोर्ट जब्त नहीं हुए थे। एसटीएफ ने एफआईआर के बाद आरोपियों को नोटिस जारी किए थे। इसे बाद उनके वकील की तरफ से राजधानी की विशेष अदालत में लगाई गई अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई गई थी।
क्या है मामला, संबंधित समाचार पढ़ने के लिए शीर्षक पर क्लिक करें या फिर शीर्षक को कॉपी करके गूगल में सर्च करें

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!