धनतेरस की खरीदी के लिए निकली महिला प्रोफेसर का शव तालाब में मिला

भोपाल। प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर का जॉब कर चुकी एक महिला धनतेरस के दिन खरीदी करने के लिए कार लेकर घर से निकली थी परंतु उसका शव बड़े तालाब में मिला। दरअसल, उसने सुसाइड कर लिया है। लोगों ने बताया कि वीआईपी रोड पर एक कार आकर रुकी। उसमें से महिला निकली और तालाब में छलांग लगा दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों ने तलाश की तो उसका शव मिला। महिला का नाम अलका निगम बताया जा रहा है, जो कि परिवार के साथ सिद्वार्थ लेक सिटी रहती थी। 

घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। तलैया थाना पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है। महिला का पति युवराज सिंह उज्जैन के एक कॉलेज में प्रोफेसर है।

परिजनों के अनुसार अलका की जॉब छूट गई थी, इसलिए वह काफी परेशान थी। इन दिनों उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। मंगलवार को वह घर से धनतेरस की शॉपिंग का कहकर निकली थी। काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब परिजनों ने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि, अलका ने बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!