
माननीय न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को राहत देते हुये यह भी कहा है कि न्यायालय के आदेश के बिना याचिकाकर्ताओं का वेतन कम नहीं किया जायेगा। माननीय न्यायालय ने प्रमुख सचिव म.प्र.शासन भोपाल एवं अन्य को नोटिस जारी करते हुये 4 सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने को कहा है। माननीय न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 8 नवम्बर 2017 निर्धारित की है।
राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य अध्यापक संघ एक अन्य याचिका न्यायालय में दायर करने जा रहा है जिसमें 2007 से छंठवे वेतनमान की मांग न्यायालय से करेगा। जिसमें संघ का तर्क है कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों और जिला जनपद पंचायत के अन्य कर्मचारियों को जब 2006 से छंठवे वेतनमान का लाभ दिया गया है तो अध्यापकों को 2016 से छंठवा वेतनमान क्यों दिया जा रहा है।