गूगल ने इंटरव्यू के लिए 12 सवाल बैन किए, पढ़िए क्या बात थी इन सवालों में

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपनी नौकरी के लिए भी जाना जाता है. माना जाता है कि गूगल में नौकरी करना सबसे बेहतरीन अनुभव है. कई लोगों का सपना होता है कि वो भी गूगल में काम करें. हालांकि, गूगल में जॉब हासिल करना इतना आसान नहीं है. यहां का हायरिंग प्रॉसेस काफी कठिन है. इंटरव्यू में कईं ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है. लेकिन,अब यहां नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. गूगल ने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे 12 सवालों को बैन कर दिया है, जिनका जबाव देने में अच्छे-अच्छे को चक्कर आ जाएं. अब इंटरव्यू में इन सवालों को नहीं पूछा जाएगा. तो आइये जानते हैं किन सवालों के जवाब देने में लोगों को चक्कर आ जाते थे और क्यों गूगल ने इन्हें बैन कर दिया है.

कौन से हैं वो 12 सवाल, जिन्हें गूगल ने किया बैन
1. सिएटल में सभी खिड़िकियों को धोने के लिए आप कितना चार्ज करेंगे?
2. मेनहोल का ढक्कन गोल क्यों होता है?
3. पूरी दुनिया में कितने पियानो ट्यूनर्स हैं?
4. एक आदमी अपनी कार लेकर होटल में गया और अपनी तकदीर खो बैठा। क्या हुआ उसके साथ?
5. घड़ी की सुइयां दिन में कितनी बार मिलती हैं?
6. अमेरिका में हर साल कितने वैक्युम क्लीनर बनते हैं?
7. सैन फ्रांसिस्को से बाहर निकलने के लिए एक प्लान बनाइए?
8. 'डेड बीफ' के महत्व को समझाएं?
9. अगर एक व्यक्ति टेलिफोन पर सिक्वेंस में नंबर डायल करें तो उस नंबर से क्या शब्द/स्ट्रिंग्स बनेगा?
10. आप एक स्कूल बस में कितनी गोल्फ बॉल फिट कर सकते हैं?
11. आपको A पॉइंट से B पॉइंट तक जाना है. आपको नहीं पता कि आप वहां पहुंच सकते हो या नहीं. आप क्या करेंगे?
12. अपने 8 साल के भतीजे को 3 वाक्यों में डेटाबेस समझाएं?

पहले भी कुछ सवाल हो चुके हैं बैन
साल 2011 में गूगल ने 15 ऐसे ही सवालों को बैन किया था, जिनका इंटरव्यू के दौरान काम से कोई लेना-देना नहीं होता. इसके बाद 2016 यानी पिछले साल भी गूगल ने ऐसे ही कुछ सवाल अपनी लिस्ट से बाहर कर दिए थे. कुल मिलाकर गूगल अब तक ऐसे 30 से ज्यादा सवालों को अपनी लिस्ट से बाहर कर चुका है.

क्यों किया सवालों को बैन
गूगल इंटरव्यू के दौरान लोगों का आईक्यू और सेंस ऑफ ह्यूमर चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछता है. साथ ही वो ये भी देखना चाहता है कि अगर उसके कर्मचारी के सामने कोई कठिन परिस्थिति आ जाए तो वो उससे कैसे निकलेगा. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में इंटरव्यू में पूछे जाने वाले इन सवालों की वजह से गूगल में नौकरी पाने वालों की संख्या में कमी आई है. जिसको देखते हुए गूगल ने 12 सवालों को अपने इंटरव्यू की लिस्ट से बाहर कर दिया है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!