
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सीएम) आर.के. मित्तल ने कहा, ''हम हमेशा ही त्यौहारों के मौके पर अतिरिक्त फायदे देते रहे हैं। इस बार हम अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को कई फुल टॉक टाइम ऑफर के साथ 50 प्रतिशत तक का टॉक वेल्यू ऑफर कर रहे हैं।''
बता दें कि बीएसएनएल द्वारा पिछले कई महीनों से जारी किए जा रहे ऑफर की सीरीज़ में यह लेटेस्ट है। इसी महीने कंपनी ने एक प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया था, जिसके तहत बीएसएनएल नेटवर्क पर 15 पैसा प्रति मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 35 पैसा प्रति मिनट कॉल टैरिफ दिए गए थे। 8 रुपये वाले इस रीचार्ज पैक की वैधता 30 दिन है। 90 दिनों के लिए इसी टैरिफ की कीमत 15 रुपये है। डेटा का ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने 429 रुपये में 90 जीबी डेटा (1 जीबी डेटा 90 दिनों तक) वाला रीचार्ज प्लान पेश किया था।
बीएसएनएल देशभर में अपनी 4जी वीओएलटीई सेवा लॉन्च करने की योजना बना रही है। और इसने सरकार से 4जी और 5जी सेवाओं के लिए 700मेगाहर्ट्ज़ बैंड का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति मांगी है। कंपनी ने 5जी के फील्ड ट्रायल के लिए नोकिया के साथ भी बातचीत की है।