
खुद लेती हूं अपने निर्णय
यादव कॉलोनी में रहने वाली शालिनी के पिता चंद्रभूषण पांडे फैक्टरी में जूनियर्स वर्क्समैन पद पर हैं और मां माया पांडे गृहिणी हैं। शालिनी ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने निर्णय खुद लिए हैं, क्योंकि वो चाहती हैं कि उनकी लाइफ में जो भी हो, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हो। कोई दूसरा नहीं।
दोस्तों की मदद से आगे बड़ी
अर्जुन रेड्डी में काम करने के पहले शालिनी ने 'क्राइम पेट्रोल दस्तक', 'मन में है विश्वास' में काम किया है। उसके बाद एक फोटो शूट के दौरान उन्हें अर्जुन रेड्डी के लिए डायरेक्टर व लेखक संदीप रेड्डी वांग ने सिलेक्ट किया।
साइन की एक और तेलगु फिल्म
अर्जुन रेड्डी को मिल रही सफलता के बाद शालिनी के पास बाहुबलि बनाने वाले राजा मौली तक का फोन आ चुका है। शालिनी ने बताया कि यशराज फिल्म्स अर्जुन रेड्डी की हिंदी री-मेक बनाने पर बात भी हो रही है। अभी भी एक तेलगु फिल्म महानदी साइन की है।