गोल्ड: शुक्रवार को 990 चढ़ा, शनिवार को 820 उतर गया

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को सोना प्रति 10 ग्राम 820 रु. सस्ता हुआ। इस गिरावट के बाद कीमत 30,530 रु./दस ग्राम पर आ गई। इस साल में ऐसा पहली बार है जब सोना एक दिन में इतना सस्ता हुआ। यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुझान और स्थानीय ज्वेलरों-रिटेलरों की ओर से मांग घटने से आई। इससे पहले शुक्रवार को सोना 990 बढ़कर 31,350 रु./10 ग्राम पर पहुंच गया था। यह इस साल में एक दिन की सबसे अधिक बढ़त थी और कीमत 10 माह के उच्चस्तर पर थी।

सोने में यह तेजी डॉलर के 2015 से अब तक के सबसे कमजोर स्तर पर आने और उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर मांग निकलने की वजह से आई थी। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के बाजार में शनिवार को हाजिर चांदी के दाम 42,000 रुपए किलो पर स्थिर रहे। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढालने वालों की ओर से छिटपुट पूछताछ निकलने से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत एक साल के उच्चतम स्तर 1,357.64 प्रति औंस तक पहुंच गई थी, लेकिन बाद में यह कायम नहीं रह पाई। अंतत: इसकी कीमत 0.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,346.55 डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं, हाजिर चांदी की कीमत भी 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 17.92 डॉलर प्रति औंस रही।

आने वाले हफ्ते दोबारा 31 हजारी हो सकता है सोना
कारोबारियों के मुताबिक, हफ्ते के आखिर में ग्राहकी कमजोर रहने और वैश्विक दबाव में घरेलू बाजार में सोने की कीमत में कमजोरी देखने को मिली है। लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए आने वाले हफ्ते में सोना महंगा होकर दोबारा 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!