भोपाल: सिर्फ 5 सेकेंड की जल्दबाजी से ले ली सीधी के अभिषेक की जान

भोपाल। 5 सेकेंड की जल्दबाजी आपको हर सिग्नल पर हर रोज दिख जाएगी। वो 5 सेकेंड जब सिग्नल सभी ट्रेफिक बंद कर देता है तभी अचानक वो लोग आगे बढ़ते हैं जिनके सिग्नल ग्रीन होने वाला होता है। कभी कभी वो लोग जिनका 1 सेकेंड पहले रेड हुआ, तेजी से निकलने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसा ही बोर्ड आॅफिस चौराहे पर भी हुआ। यदि ऐसा ना हुआ होता तो 21 वर्षीय अभिषेक पटेल आज जिंदा होता। 

हादसा बोर्ड ऑफिस चौराहे पर छह दिन पहले हुआ था। छात्र ने रविवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मूलत: चुरहट, जिला सीधी निवासी 21 वर्षीय अभिषेक पटेल सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी कॉलेज विदिशा में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र थे। अभिषेक यहां कस्तूरबा नगर में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रहते थे। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक बीती 29 अगस्त की रात नौ बजे अभिषेक दोस्त शिवम के साथ मैनिट जा रहे थे। 

बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लगे सिग्नल की लाइट ग्रीन से रेड होने वाली थी। ग्रीन और रेड में 1 सेकेंड का अंतर आया था। अभिषेक ने चौराहा क्रॉस करने के लिए बाइक ​फुलस्पीड में आगे बढ़ाई। तभी प्रगति पंप की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने अपनी बाइक सिग्नल ग्रीन होने के 5 सेकेंड पहले आगे बढ़ा दी। दोनों के बीच सीधी टक्कर हुई। टक्कर से अभिषेक के सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि शिवम को मामूली चोट आई। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!