सुपर-30 वाले आनंद सर नहीं सुलझा पाए केबीसी के 4 सवाल

सुपर-30 पटना इसे पहले तक देश भर के लिए हतप्रभ करने वाला संस्थान रहा है। इसके संस्थापक आनंद कुमार को लोग सम्मान की नजर से देखते हैं। उन्होंने कभी दावा नहीं किया परंतु आनंद सर को सबसे टेलेंटेड टीचर्स में गिना जाता है परंतु केबीसी सीजन 9 के दसवां एपिसोड में जो हुआ उसने आनंद सर के टेलेंट पर सवाल लगा दिया है। शो के 'नई चाह नई राह' में आए आनंद कुमार एकेडमिक्स हैं। वो सुपर-30 पटना के संस्थापक हैं और पिछले 15 सालों में उनके 450 छात्रों में से 396 ने आईआईटी-एनआईटी जैसे टॉप संस्थानों में दाखिला लिया है बावजूद इसके वो केबीसी के 4 सवालों में उलझकर रह गए। 

दर्शकों के पास इस एपिसोड में सबसे दिलचस्प यह था कि क्या केबीसी के पास ऐसे कोई सवाल हैं जो आनंद सर को परेशान कर सकें। आनंद ने बहुत ही आत्मविश्वास और खुशमिजाजी के साथ खेल की शुरूआत की। बीच-बीच में अमिताभ उनसे उनकी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में भी बात करते रहे लेकिन कई छात्रों का भविष्य बनाने वाले आनंद कुमार शो में चार सवालों का जवाब नहीं दे पाए। 

पहला सवाल था: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत इनमें से क्या शामिल नहीं है। 
विकल्प थे: एक्यूपंचर, योग, यूनानी, सिद्ध
इस सवाल का जवाब देने के लिए आनंद को ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करना पड़ा। 
जबकि इसका सही जवाब था-एक्यूपंचर

इसके बाद उनके कंफ्यूजन की वजह बना भूगोल का एक सवाल। 
इसमें से कौन से भारतीय राज्य की सीमा सबसे अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों से लगती है। 
विकल्प थे: उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
इसके जवाब जानने के लिए आनंद सर ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए दिया। 
सही जवाब है- उत्तर प्रदेश

इसके बाद तो आनंद सर आईआईटी से जुड़े एक सवाल पर ही उलझ गए। 
इनमें से कौन भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान यानि आईटीआई के छात्र नहीं है। 
विकल्प थे: सुन्दर पिचाई, अरविंद केजरीवाल, सत्या नडेला, नंदन नीलेकणी
जवाब से पहले आनंद सर ने अपने छात्र और जोड़ीदार को बुलाया। 
सही जवाब है सत्या नडेला। 

आखिर में जब वो पहुंचे 25 लाख के सवाल पर, तो वह काफी कन्फ्यूज नजर आए। उन्हें इसके लिए फोनो फ्रेंड लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया, मगर कोई जवाब नहीं मिल सका। इसके बाद उनके साथ इस खेल को खेल रहे उनके छात्र अनूप कुमार ने इसका सही जवाब देने में उनकी मदद की। 
सवाल था: इनमें से क्या टाटा समूह का सबसे पुराना बिजनेस है जो अभी भी मौजूद है। 
विकल्प थे: टाटा स्टील्स, इंडियन होटल्स, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
सही जवाब है- इंडियन होटल्स। 

बता दें कि आनंद कुमार सुपर 30 के माध्यम से देश में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। आनंद कुमार से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी खूब प्रभावित है। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी इनके फैन हैं। सुनने में आ रहा है कि ऋतिक आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। वैसे सुपर 30 के साथ आनंद कुमार का ये सफर साल 2002 में शुरू हुआ था। उनके संस्थान से पिछले 14 सालों में 396 छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !