सोन नदी मे 3 युवाओं की जल समाधि, रीवा से पिकनिक मनाने आये थे

सीधी। रामपुर नैकिन थाना के सोन नदी के भवर सेन घाट मे रीवा से पिकनिक मानाने आये युवकों मे तीन युवकों की जल समाधि हो गई है। घटना रविवार की शायं 5 बजे के आस पास की बताई गई है। घटना के दो घंटे बाद रामपुर नैकिन पुलिस पहुंच कर नदी मे डूबे युवाओं की तलास कर रही है। पर अधेरा होने के कारण बचाव दल को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी मे डूबे युवाओं के परिजनों का कहना है कि दो घटें से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी बचाव के लिये कोई गोता खोर तक नही पहुंचे है। 

मिली जानकारी के अनुसार रीवा के विछिया मुहल्ले के साथ अमहिया से दर्जन भर युवक सोन नदी के भवर सेन घाट मे पिकनिक मनाने पहुंचे थे शायं पांच बजे के आस पास सभी युवक स्नान करने के साथ जल क्रीड़ा कर रहे थे तभी चार युवक नदी के गहरे पानी मे समा गये बह रहे चार युवकों मे एक को पुल के पास पकड़ लिया गया लेकिन तीन पानी मे गुम गये है बताया गया है कि राजा अंसारी पिता सलीम अंसारी,अफताव अंसारी व साहिव अंसारी पिता सलीम अंसारी का कोई रता पता नही चल रहा है उधर जल मे डूवे युवाओं के साथ रहे अन्य युवक घटना की तत्काल जानकारी रामपुर नैकिन पुलिस को दे दी थी लेकिन दो घंटे तक कोई नही पहुंचा जिससे युवकों का पता नही चल सका है।

सोन नदी मे डूबे एक युवक का मिला शव 
शिकारगंज गांव के सोन नदी भवरसेन घाट मे रीवा से आये युवको मे तीन की जल समाधि हो गई थी उनमे एक युवक का शव सोमवार की सुवह पुलिस की खोजी टीम को मिल गई है जवकी दो युवकों की तलास तेजी से की जा रही है बता दे कि रीवा से आये 14 युवाओं मे तीन युवक नहाते समय नदी मे बह गये जिनकी तलास मे रामपुरनैकिन पुलिस देरी कर रही थी इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आविद खांन को मिली तो वे खुद रात मे घटना स्थल पहुंचकर युवाओं की तलास मे जुट गये उनका प्रयाष कारगर सावित तो हुआ लेकिन एक युवक का शव ही खोजा जा सका है दो युवकों का पता नही चल पा रहा है एस पी ने शीघ्र खोज लेने का दावा किया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !