अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 25% कोटा: सीएम शिवराज सिंह

भोपाल। राजधानी भोपाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों का सम्मान किया। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजधानी के मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी. नगर में आयोजित किया गया है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि अतिथि शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। संविदा शिक्षक भर्ती में उन्हे 25 प्रतिशत कोटा दिया जाएगा। बता दें कि अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों के लिए 7 सितम्बर को भोपाल में प्रदर्शन का ऐलान किया है। 

क्या मांगें हैं अतिथि शिक्षकों की
अतिथि शिक्षको की विभागीय परीक्षा ली जाऐ। 
सत्र 2017/18 में अतिथि शिक्षकों को यथावत् कार्य अनुभव के आधार पर नियुक्ति मे प्राथमिकता/ वरीयता दी जाऐ। 
केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित आदेशानुसार डीएलएड डिप्लोमा प्राप्त करने का अधिकार अतिथि शिक्षको को भी प्राप्त हो। 

अतिथि शिक्षकों ने ऐलान किया है कि जब तक हमारी उक्त मांगों का लिखित आदेश नही होगा तब तक यह संख्या आंदोलन स्थल नही छोडेगी और न ही नेतृत्व कर्ता को छोड़ेगे। बता दें कि अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती में पुराने अतिथि शिक्षकों को बाहर किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक इस बात से नाराज हैं। उनका कहना है कि ऐसा करके शासन उनका अनुभव छीन रही है। ऐसी स्थिति में उन्हे संविदा शिक्षक भर्ती में भी लाभ नहीं मिलेगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !