
इस थिएटर मैराथन का आयोजन 17 फरवरी से 8 अप्रैल 2018 तक किया जाएगा। एनएसडी के डायरेक्टर वामन केंद्रे ने बताया कि ओलंपियाड के लिए सभी संस्थाओं से नाटक आमंत्रित किए है। जिन्हें कमेटी बनाकर इस महीने के अंत तक स्क्रूटनी कर फाइनल किया जाएगा। वामन केंद्रे ने बताया कि थिएटर ओलंपियाड के लिए कुल 15 शहरों का चयन किया गया है। जिसमें मप्र में भोपाल में नाटकों की प्रस्तुति होगी। ओलंपियाड कहां आयोजित होगा और भोपाल में कितने दिन का होगा यह अभी तय होना बाकी है। फेस्टिवल से जुड़ी तमाम तैयारियों को नाटकों का चयन होने के बाद ही फाइनल किया जाएगा।
थिएटर ओलंपियाड में मप्र नाट्य विद्यालय द्वारा तैयार किया गया नाटक हमन के सपना को भेजा गया है। एमपीएसडी के निदेशक संजय उपाध्याय ने बताया कि यह नाटक वरिष्ठ रंगकर्मी महेश दत्तानी द्वारा निर्देशित इस नाटक को नाट्य विद्यालय के वर्ष 2016-17 बैच के स्टूडेंट्स ने तैयार किया है। यदि यह नाटक इस ओलंपियाड के लिए तय होता है तो नाट्य विद्यालय के यह बड़ी उपलब्धि होगी। वामन केंद्रे ने बताया कि थिएटर ओलंपिक में देश और विदेश के नाटककारों, निर्देशकों, अभिनेताओं, लेखकों, रंगमंडलियों सहित विभिन्न नाट्य संस्थाओं की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएगा।
ओलंपियाड की शुरुआत 1993 में ग्रीस देश से हुई थी। जहां ग्रीक थिएटर डायरेक्टर थियोडोरस टेरज़ोपोलुस ने इसकी शुरुआत की थी। पिछले कुछ सालों से यह हर दो साल में आयोजित किया जा रहा है। यह एक थिएटर एक्सचेंज का बड़ा प्लेटफॉर्म है। जो अब तक डेल्फी, शिज़ुका, मास्को, इस्तांबुल, सियोल और बीजिंग, पोलेंड इसका प्रतिनिधित्व कर चुके है।