
सायबर सेल के अनुसार भोपाल की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की थी कि वह 11 वीं क्लास में पढ़ती है। उसने शिकायत की थी कि उसकी दोस्ती कुछ दिन पहले विवान चौधरी नाम के व्यक्ति से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। उसने उसको बातों में फंसाकर उसके निजी फोटो वाट्स और फेसबुक पर मांगे। जिसे उसने उसको दे दिए थे। अब वह उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बीस हजार की मांग कर रहा है।
सायबर सेल ने शिकायत के बाद साक्ष्यों को एकत्रित किया और आरोपी की तलाश की तो आरोपी नवलगढ़ झुंझंनु राजस्थान का रहने वाला अमित कुमार पिता ओमप्रकाश 22 वर्षीय निकला। उसको हिरासत में लेने के बाद उसको सायबर सेल लाया गया। जहां से उसने कबूल किया कि वह फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर नाबालिग छात्राओं से पैसों की डिमांड करता था। जो छात्राएं मना करती थी कि उनके फोटो सोशल मीडिया पर बायरल करने की धमकी देता था। वह उनको चेटिंग कर अपने जाल में फंसता था।