ध्वजारोहरण के बाद SP को युवतियों ने घेर लिया, जवानों ने बचाया

Bhopal Samachar
उज्जैन। फिल्म और क्रिकेट के सितारों के प्रति लड़कियों की दीवानगी के तो हजारों उदाहरण हैं परंतु यहां लड़कियां अपने पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर की दीवानगी में पागल हो रहीं हैं। हालात यह बने कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहरण के बाद जैसे ही एसपी अतुलकर आमजन के बीच पहुंचे, युवतियों ने चारों तरफ से उन्हे घेर लिया और सेल्फी लेने लगीं। हालात यह बने कि पुलिस जवानों का दल भीड़ में घुसा और अपने एसपी को बचाकर बाहर लाया। 

महज 22 साल की उम्र में आईपीएस अफसर बने सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। हीरो जैसी पर्सनालिटी के चलते वह जहां भी वे जहां भी जाते हैं युवक युवतियां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ते हैं। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां हालात यह बने कि युवतियों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। आईपीएस अतुलकर भीड़ में फंसे हुए थे। 

कुछ देर बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को समझ आने लगा कि एसपी सचिन अतुलकर असहज हो रहे हैं। वो किसी को इंकार नहीं कर पा रहे हैं और भीड़ इतनी है कि सबके साथ सेल्फी होते होते शाम हो जाएगी अत: पुलिस जवानों का एक दल भेजा गया जो आईपीएस सचिन अतुलकर को सुरक्षित बाहर निकालकर लाया। लड़कियां अब अगले ऐसे ही किसी अवसर का इंतजार कर रहीं हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!