
सिद्धार्थ इन्क्लेव, नरेला शंकरी निवासी 19 वर्षीय कपिल शर्मा कॅरियर कॉलेज में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर का छात्र है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कपिल अपने दोस्तों के साथ कॉलेज कैंटीन में बैठा था। तभी वहां सीनियर छात्र हर्ष और ऋतिक आ गए। दोनों ने कपिल के साथ बैठी लड़कियों पर कमेंट करने शुरू कर दिए। कपिल ने इसका विरोध किया। गाली गलौच करते हुए दोनों कैंटीन से बाहर निकल गए। दो घंटे बाद कपिल कॉलेज की पार्किंग में पहुंचा तो उन्होंने अपने दो अन्य साथियों देवाशीष और प्रतीक जैन के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने छात्र को डंडों से इतना पीटा कि उसके सिर और कान से खून निकलने लगा।
दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड
गोविंदपुरा थाने के एसआई सतेंद्र कुशवाहा के मुताबिक देवाशीष और प्रतीक का अवधपुरी थाने में आपराधिक रिकॉर्ड है। ये दोनों कॉलेज के छात्र नहीं हैं, फिर भी वहां गुंडागर्दी करने पहुंचे थे। कपिल की शिकायत पर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।