
ये करीब 12 किलो वजन के दस्तावेज हैं, जिसमें नौ हजार पन्ने हैं। इन दस्तावेजों को उन्होंने PMO को भेजा था। PMO ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ED को पूरे मामले की जांच करने लिए पत्र लिखा है।
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और अन्य संवैधानिक संस्थाओं की तरफ से शिकायतकर्ताओं को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र प्राप्त हुए हैं। ज्ञात हो कि अजय चंद्राकार के ही विधानसभा क्षेत्र कुरुद के किसान कृष्णकुमार साहू और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर मनजीत कौर बल ने रमन सरकार के कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला उठाया है। उन्होंने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।