
सीएम शिवराज ने सिंधिया पर आरोप लगाए है कि वे अंग्रेजों के साथ मिले हुए थे। उनकी दोस्ती यारी के चलते ही 1857 की लड़ाई में हमें अंग्रेजों से हारना पड़ा था। यह बात सीएम शिवराज ने बुधवार को शौर्य स्मारक में युवा संवाद के दौरान कहीं। सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके बल्कि झांसी की रानी की कविता सुनाते हुए सिंधिया पर तंज कसते हुए बोले की अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी।’
सीएम ने कहा कि अपनों की गद्दारी के कारण हमने 1857 की लड़ाई हारी थी, इस लड़ाई में अपनों का बहुत खून बहा लेकिन गद्दारों की वजह से हम सफल नहीं हो पाए, हमारे लोगों ने देश के प्रति आत्मसमर्पण की भावना को लेकर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।