
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी श्री झरवडे ने बताया की भागचंद राणा ने शिकायत की थी की पटवारी लिल्हारे ने उनसे जमीन संबधित ऋण पुस्तिका खसरा खतौनी बनवाने के नाम पर 6000 रूपये की मांग की थी जिसके अनुसार उन्होने 5000 रूपये पटवारी को दिये थे।
आज जब वह कागजात लेने के लिये तहसील कार्यालय वारासिवनी में पटवारी से चर्चा के अनुसार 1000 रूपये देकर कागजात लिये इसी समय पुलिस ने पटवारी को रंगेहाथों पकड लिया। श्री झरवडे ने बताया की पटवारी के विरूद्ध दण्डविधान की धारा 6 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा।