
बताया जाता है कि मंडला के नैनपुर निवासी जसप्रीत कौर नाम की यह शातिर महिला मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिये भोले भाले युवकों से संपर्क करती थी और फिर अपने हुस्न के जाल में फांसकर शादी रचाती थी और शादी के बाद ससुराल वालों के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो जाती थी।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधु नगर के एक रेडीमेड कपडा व्यवसायी लोकेश तलरेजा से झूठी शादी रचाकर यह महिला नगदी सहित लाखों रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गई थी। जिसकी शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस मामला दर्ज़ कर इस लुटेरी दुल्हन की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सूत्रों की मानें तो इंदौर में ही अन्य चार युवकों के साथ भी इस महिला ने झूठी शादी रचाकर लाखों रूपये उड़ाये हैं।