रोजगार सहायकों ने फूंका शिवराज सरकार के विरोध का बिगुल

भोपाल। ग्रामोदय से भारत उदय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोजगार सहायक अब अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं जिसके तहत प्रथम चरण में 18 अगस्त 2017 को ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर SDM एवं विधायक को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे तत्पश्चात की समस्या के लिए मध्यप्रदेश शासन बैठकर बात करने को तैयार नहीं होता है तो कलेक्टर महोदय एवं प्रभारी मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद भी यदि शासन-प्रशासन रोजगार सहायकों की मांग पर ध्यान नहीं देगी तो जिस रोजगार सहायक की बदौलत ग्राम उदय से भारत उदय का कार्यक्रम सफल हुआ था और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को संपूर्ण हिंदुस्तान में सबसे पहले मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुरस्कृत किया गया था। वही रोजगार सहायक उन सभी योजनाओं को ठप कर देंगे। 

मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संग़ठन के बैनर तले समस्त 313 जनपदो में एवं 313 जनपद की विधानसभा में रोजगार सहायक 18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित एसीएस राधेश्याम जुलानिया के नाम संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय बिधायक, एसडीएम, को सौंपेंगे, प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने पूर्व तैयारी के निर्देश दिए है,

दिन-रात काम के बाद मांगेंगे सेवा का फल
प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र चौकसे ने बताया कि हम दिन रात काम कर सरकार के मार्गदर्शन में गरीब जनता की सेवा करते है, अब मांगने की बारी हमारी है, भाजपा सत्ता और संगठन सहित एसीएस महोदय से रोजगार सहायक नियमितीकरण की मांग करेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!