
चीन का कहना है कि जिस जगह पर सड़क बनाने की घोषणा भारत के गृह मंत्रालय ने की है वह पेंगोंग झील से महज बीस किमी की दूरी पर है। यह वही जगह है जहां पर पिछले सप्ताह चीन व भारत के सैनिक आपस में उलझ गए थे।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हा चनिंग का कहना है कि भारत डोकलाम में चीन को सड़क बनाने से रोक रहा है तो मर्सिमिक ला से लद्दाख के हॉट स्पि्रंग तक सड़क बनाने की घोषणा कर रहा है। ये जगह लाइन ऑफ कंट्रोल के पास है। भारत व चीन में इस सीमा के इलाके को लेकर विवाद है।