
पंचकूला में जमे डेढ़ लाख डेरा समर्थक 3 घंटे तक हिंसा करते रहे। 31 लाेग मारे गए। 250 से ज्यादा घायल हैं। दिल्ली में एक ट्रेन के दो खाली डिब्बे जला दिए गए। यूपी के लोनी में भी हिंसा हुई। पंचकूला के अलावा पंजाब के पटियाला, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा व बठिंडा में कर्फ्यू लगा दिया गया। हिंसा से नाराज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई को कहा है। इससे पहले सुनवाई में गुरमीत जज के सामने हाथ जोड़े खड़ा रहा। जज जगदीप सिंह ने जब दोषी ठहराया तो रो पड़ा। बाद में उसे हेलिकॉप्टर से रोहतक ले जाया गया। सोमवार को सजा की घोषणा होगी।
श्रीगंगानगर में तीन दफ्तर फूंके, हनुमानगढ़ में बाजार बंद, सभी डेरों पर पुलिस तैनात

खबर छपते ही अखबार के संपादक को मार दिया था

पीएम को लिखी बेनामी चिट्ठी पर हुई इतनी बड़ी कार्रवाई
साध्वी ने बिना नाम बताए तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और हाईकोर्ट को चिट्ठी लिखकर गुरमीत सिंह पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। जांच सीबीआई ने की।
2 हाईकोर्ट ने 2 दिन में 5 बार सुनवाई की
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 2 दिन में 5 बार सुनवाई कर सरकार की जिम्मेदारी निभाई। कोर्ट ने नेताओं से कहा कि वे मौके पर न जाएं। न बयान दें। नहीं तो कार्रवाई होगी।
ऐसा एहतियात, 3 राज्योंं की सीमा सील
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की सीमा सील। बड़े इलाके में बिजली काटी। हेलिकाॅप्टर और ड्रोन से निगरानी। हरियाणा जाने वाली 200 ट्रेनें रद्द की गईं।
चैनलों की ओवी वैन भी फूंकी
यहां 3 घंटे की हिंसा के दौरान डेढ़ सौ गाड़ियां फूंक दी गईं। सबसे ज्यादा हमला पत्रकारों और उनकी गाड़ियों पर हुआ। चैनलों की 3 ओवी वैन भी फूंकी गईं।
चार साल में तीसरा बाबा जेल पहुंचा, एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
आसाराम: (कथावाचक, संचालक आसाराम आश्रम)
आरोप: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप।
2 सितंबर 2013 से जेल में बंद
रामपाल: (प्रमुख, सतलोक आश्रम-बरवाला-हिसार, हरियाणा)
आरोप: देशद्रोह, हत्या का प्रयास और हिंसा भड़काना
19 नवंबर 2014 से जेल में बंद
रामवृक्ष यादव: (प्रमुख, स्वाधीन भारत सुभाष सेना, मथुरा)
आरोप: सरकरी संपत्ति पर कब्जा 2 जून 2016 मुठभेड़ में मौत। एसपी व थाना इंचार्ज की भी मौत।