
2015 में पति के साथ लो राइडर वेह्किल पर जा रही क्रिस्टी पॉवेल को एक ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस ने रोका। इसके बाद 2016 में क्रिस्टी ने पुलिस पर जबरन हिजाब हटाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया। अब कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, पुलिस की ओर से महिला को 85,000 डॉलर दिया जाएगा। महिला ने कहा, 'इस दौरान उसने खुद को अपमानित महसूस किया और उसकी धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन किया गया था।
क्रिस्टी के नाम से चोरी का वारंट होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हालांकि उसके पति ने महिला पुलिस की मांग की थी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इससे इंकार कर दिया और क्रिस्टी को कहा कि उसे अपना हिजाब उतारना होगा। क्रिस्टी पूरी रात जेल में रही। जब उसके पति ने बांड दिया तब जाकर वह रिहा हुई।
बता दें कि इस मामले को कोर्ट में ले जाने से पहले क्रिस्टी ने काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस को बताया था कि वह इस तरह की घटना किसी और मुस्लिम महिला के साथ नहीं होने देना चाहती है और इसलिए कोर्ट जा रही है।