अमित शाह भोपाल में: 18 अगस्त का कार्यक्रम जारी

Bhopal Samachar
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत भोपाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओं द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की खासी तैयारी की गयी है। विभिन्न मार्गो पर स्वागत द्वार लगाये गये हैं। वीआईपी सर्किट हाउस से निकलने वाली स्वागत रैली का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, वार्ड अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंच के माध्यम से पुष्पवर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत, अभिनंदन किया जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे वीआईपी सर्किट हाउस से स्वागत रैली के साथ प्रस्थान करेंगे और लालघाटी चैराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। स्वागत रैली में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल रैली से राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करेंगे। स्वागत रैली के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी वीआईपी रोड पर राजाभोज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वहां से रैली कमला पार्क, पाॅलीटेक्निक चैराहा, रोशनपुरा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड होते हुए 7 नं. चौराहा पर पहुंचकर डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुँचने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनका पारंपरिक स्वागत करेंगी।

श्री शाह प्रातः 10.30 बजे से पहली बैठक लेंगे। इस संयुक्त बैठक में पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर ग्रूप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक तथा पार्टी के जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे। 

दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों, जिलों के प्रभारी, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री एवं कोर ग्रूप की बैठक को संबोधित करेंगे। 
दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक सांसद, विधायक एवं कोर ग्रूप के साथ बैठक करेंगे। 
शाम 5 बजे समन्वय भवन में नया भारत मंथन संकल्प से सिद्धि नामक प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 
शाम 7 बजे जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, निगम मंडल अध्यक्ष, प्राधिकरण अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कोर ग्रूप के साथ एवं रात्रि 8.30 बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करेंगे। श्री शाह रात्रि 9.30 बजे शौर्य स्मारक का भ्रमण करने जायेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!