भोपाल। भारत के प्रतिष्ठित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक VODAFONE MOBILE SERVICE LIMITED में महिला अधिकारी के साथ यौन प्रताड़ना का मामला सामने आया है। न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट में स्थित वोडाफोन मोबाइल सर्विस लिमिटेड के एक अफसर द्वारा कंपनी की महिला रिलेशनशिप मैनेजर को अपने कैबिन में बुलाकर शर्त रखी कि या तो वो इस्तीफा दे दे या फिर उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता ने कंपनी के उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की परंतु कंपनी की तरफ से कोई पूछताछ तक नहीं हुई।
आरोपी रिटेंशन हेड सिद्धार्थ त्रिवेदी ने बिलासपुर में कार्यरत महिला मैनेजर को मीटिंग के बहाने भोपाल बुलाकर पहले इस्तीफा मांगा। इस्तीफा नहीं देने पर संबंध बनाने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी। टीटी नगर थाने के एसआई महेश कुमार ने बताया कि ग्वालियर हजीरा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती इसी कंपनी के छत्तीसगढ़ में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात थी। उसे भोपाल के न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट स्थित कंपनी के रिटेंशन हेड सिद्धार्थ त्रिवेदी ने 25 मार्च 2017 को फोन पर भोपाल ऑफिस में होने वाली मीटिंग में आने लिए कहा।
27 मार्च को वह भोपाल आई और सिद्धार्थ त्रिवेदी के केबिन में पहुंची, जहां उन्होंने उससे कहा कि तुम नौकरी से इस्तीफा दे दो। पीड़िता ने जब इस्तीफा देने से इंकार किया तो हेड त्रिवेदी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उससे संबंध बनाने के लिए कहा। इस पर उसने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
डाक से भेजा था पुलिस को शिकायती आवेदन
टीटी नगर थाना टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के बाद से पीड़िता ने रिलेशनशिप मैनेजर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और वह ग्वालियर अपने घर रहने लगी। काफी दिन तक मानसिक रूप से परेशान रहने के बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो उसने डाक से थाने में शिकायती आवेदन भेजा। मामले को जांच में लेकर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और वह कोलार के राजहर्ष कॉलोनी में किराए से रहता है।
कंपनी ने नहीं कराई कोई जांच
टीटी नगर थाने में मौजूद पीड़िता ने बताया कि कंपनी के सीनियर अफसरों को भी छेड़खानी की शिकायत की थी, लेकिन कंपनी के अफसरों ने अपनी महिला कर्मचारी की शिकायत पर न तो कोई जांच कराई न ही विभागीय कमेटी बनाई। पुलिस ने इस बिंदु को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार
कंपनी की कर्मचारी की शिकायत पर कंपनी के रिटेंशन हेड पर छेड़खानी की एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कंपनी के अफसरों से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जांच में इस बिन्दु को शामिल कर लिया है।
गोपाल सिंह चौहान, सीएसपी टीटी नगर