
जानकारी के अनुसार मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा का है। यहां एसटीएफ की जबलपुर विंग ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को नोटिस भेजकर भू राजस्व के दस्तावेजों का रिकॉर्ड तलब किया है। ग्वालियर में एक शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ के साक्ष्य पुलिस को मिले थे। जिसके बाद एक पटवारी समेत कुछ सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया।
इसी तरह की शिकायत प्रदेश के अलग—अलग इलाकों से मिलने के बाद मामले में अब एसटीएफ ने जांच शुरु कर दी है। पूरे मामले में प्रदेश के राजस्व विभाग के सॉफ्टवेयर में एंट्री के दौरान करोड़ों रुपए की हेराफेरी उजागर हुई है। इसी सिलसिले में एसटीएफ ने बैंक को नोटिस भेजकर दस्तावेज मांगे हैं। यह वही दस्तावेज हैं जिनके आधार पर किसानों को बड़ी संख्या में लोन भी दिया गया है।