सोशल मीडिया पर RSS का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं IAS अफसर

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आरएसएस के पक्ष और विरोध में हर रोज हजारों पोस्ट आते हैं। बहस भी होतीं हैं और कभी ना थमने वाली बयानबाजी भी होती है परंतु ऐसे मामलों में ज्यादातर दोनों पक्ष के लोग या तो राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होते हैं या फिर किसी राजनैतिक विचारधारा को मानने वाले आम नागरिक परंतु राजस्थान में एक आईएएस अफसर ने सोशल मीडिया पर आरएसएस की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय दीक्षित खुलकर सामने आए हैं। शायद वो 2019 लोकसभा के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। 

हुआ यूं कि पत्रकार निखिल वाग्ले ने कोविंद, नायडू और मोदी को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- आजादी के बाद पहली बार, 3 आरएसएस के लोग देश के शीर्ष राजनीतिक पदों पर होंगे। कोविंद, नायडू और मोदी। जय संघ राष्ट्र!
निखिल वाग्ले के इस ट्वीट पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी संजय दीक्षित ने कड़क रिप्लाई किया। संजय ने अपने ट्वीट में लिखा- आपने कभी नहीं सुना “जय नेहरू-गांधी राष्ट्र”। ओके। ये हकदार थे, यही लोकतंत्र है। बुरी तरह चोट लगी है?”  
संजय दीक्षित के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस पत्रकार निखिल वाग्ले ने मंगलवार को जवाब देते हुए लिखा- “पहले आईएएस अफसर की नौकरी छोड़ो और फिर मुझसे बात करो। आरएसएस के एजेंट की तरह काम ना करें।”

हमने जब आईएएस अफसर संजय दीक्षित का ट्वीटर हेंडल @Sanjay_Dixit का सर्वे किया तो वो आईएएस अफसर कम आरएसएस कार्यकर्ता ज्यादा लगे। उन्होंने लगभग हर विवादित मुद्दे पर अपने विचार पोस्ट किए हैं और सभी लगभग वैसे ही हैं जैसे भाजपा या आरएसएस के कार्यकर्ता करते हैं। बता दें कि भारत में शासकीय सेवाएं देने वाले अफसरों को इस तरह की अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। वो एक विशेष प्रकार के सेवा एवं आचरण नियमों से बंधे होते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!