सुषमा स्वराज को PAKISTAN का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है एक महिला

नई दिल्ली। भारत की विदेश मंत्री एवं भाजपा नेता सुषमा स्वराज को पाकिस्तान की एक महिला नागरिक अपने देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है। वो दुआ कर रही है कि काश सुषमा स्वराज पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं तो देश के हालात कुछ और होते। पाकिस्तानी महिला हिजाब आसिफ ने अपनी भावनाएं ट्विटर पर जाहिर कीं हैं। वो लिखतीं हैं, 'आपको बहुत-बहुत सारा प्यार और सम्मान। काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं। अगर ऐसा होता तो यह देश बदल गया होता।'

दरअसल इस पाकिस्तानी महिला ने ये ट्वीट सुषमा की दरियादिली के लिए किया। एक पाकिस्तानी को अपनी बीमारी का उपचार कराने भारत आना था जिसके लिए उसका मेडिकल वीजा नहीं लग पा रहा था। तो हिजाब ने उसकी मदद करने की ठानी। उन्होंने सुषमा स्वराज की दरियादिली के कई किस्से सुने थे इसलिए उन्होंने ट्विटर पर सुषमा से उस शख्स की समस्या बता मदद की गुहार लगाई थी।

सुषमा ने हिजाब को निराश नहीं किया और उन्होंने इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन को पाकिस्तानी सिटीजन को भारत का वीजा देने का निर्देश दिया है। हिजाब ने सुषमा को शुक्रिया कहते हुए एक और ट्वीट किया, 'आपको क्या कहूं मैं? सुपरवुमन कहूं या अल्लाह कहूं? आपकी सदाशयता का बखान करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। आपको बहुत सारा प्यार। मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मेरी जुबान आपकी तारीफ करना बंद नहीं कर रही है।'
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!