हमें अपनी महिला क्रिकेट टीम पर गर्व है: प्रधानमंत्री NARENDRA MODI

नई दिल्ली। महिला विश्व कप के फाइनल में भारत को इंग्लैंड ने भले हरा दिया हो लेकिन टीम की खिलाड़ियों ने देश का दिल जीत लिया। प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मैच खत्म होने के बाद ट्वीट किया और विश्वकप फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रर्दशन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि 'हमारी महिला क्रिकेटरों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उन्होंने विश्व कप में उल्लेखनीय दृढ़ता और कौशल दिखाया है। हमें अपनी टीम पर गर्व है।' पीएम ने मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों का नाम लिखकर ट्वीट किया था और सभी की खूबियां बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी। 

विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हराते हुए रविवार को चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी। इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !