
श्वेता ने कहा, 'मैं इससे पहले 'रोडीज' का तीन बार ऑडिशन दे चुकी थी लेकिन शो तक नहीं पहुंच सकी. तीन बार असफल होने के बाद भी मेरा साहस कम नहीं हुआ. मैंने फिर चुनौती ली और दोबारा ऑडिशन दिया. जीतने के इरादे से मैंने यह जीत हासिल की.'
उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से आश्चर्यजनक है. 'रोडीज' एक पंथ शो है और इस शो से जुड़ना और जीतने दुनिया से बाहर का होने जैसा महसूस कराता है. नेहा मैम चाहती थीं कि ये सीजन कोई लड़की जीते और मुझे गर्व है कि मैंने उन्हें निराश नहीं किया.'