
कोर्ट ने ये टिप्पणियां शिक्षाविद मधु पूर्णिमा किश्वर और बलात्कार की दो पीड़ितों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि यौन अपराधों से जुड़े कानून के संशोधनों का व्यावहारिक रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है। याचिकाओं में उन संशोधनों को चुनौती दी गई जिनमें बलात्कार की परिभाषा का दायरा बढ़ाकर इसमें वे यौन अपराध भी शामिल कर लिए जिनमें मेडिकल साक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है।
याचिकाकर्ताओं का कहना था कि ओरल रेप, डिजिटल रेप जैसे मामलों में मेडिकल प्रूफ मुश्किल है। इस पर पीठ ने कहा, 'इस तरह के ज्यादातर मामलों में, कोई चिकित्सकीय साक्ष्य नहीं होता है। पीड़िता की मौखिक गवाही पर्याप्त होती है। सिर्फ इसलिए कि कुछ झूठे मामले दायर हुए, हम असली पीड़ितों को न्याय से वंचित नहीं कर सकते।'