
न्यायमूर्ति वाल्मीकि जे मेहता की पीठ ने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले में सरकार को नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन देश का कानून सर्वोपरि है। इस मामले में सरकार उन सभी अधिकारियों की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है जिनके कारण निचली अदालत के समक्ष उसकी तरफ से जवाब ही दाखिल नहीं किया गया और अदालत को मजबूरन एकतरफा फैसला सुनाना पड़ा। एकतरफा फैसले और पक्ष रखने का आखिरी समय समाप्त होने को तभी बदला जा सकता है जब याची इसके लिए उपयुक्त कारण बताए।
सरकार का कहना था कि जून 2013 में उसकी तरफ से बयान दर्ज कराया गया था, लेकिन उसे रिकॉर्ड पर ही नहीं लिया गया। क्योंकि सितंबर 2012 में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया बंद कर अदालत ने एकतरफा फैसला सुना दिया था। वकील बदलने की प्रक्रिया के कारण उसकी तरफ से समय रहते बयान दर्ज नहीं कराया जा सका। इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि सिविल सूट करने के 14 माह बाद बयान दर्ज करने की प्रक्रिया खत्म की गई और अगस्त 2014 में सरकार द्वारा हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की सरकार का दूसरा नाम सुस्त है।