HOSTAL की अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्राओं का अनौखा आंदोलन

कोझीकोड। केरल की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को कैंपस में पर्याप्त रहने की जगहों की मांग करते हुए एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। 'स्टूडेंट रिफ्यूजी मूवमेंट' के जरिये उन्होंने हॉस्टलों में वापस नहीं जाने और मंगलवार की रात से ही कक्षाओं में रहने का फैसला किया है। मंगलवार की रात से छात्राओं ने फैसला किया है कि वे अपने संबंधित विभागों में तीन कैंपस में ही रहेंगी। कुनिया परिसर की छात्राएं भी पेरिया परिसर में दूसरी छात्राओं के साथ इस मूवमेंट में शामिल हो गई हैं। प्रदन्नकक्कडू में करीब 100 स्टूडेंट और कासरगोड में करीब 80 स्टूडेंट विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने इस बारे में कसासोड के सांसद पी. करुणाकरन को भी जानकारी दी है। विश्वविद्यालय ने हाल ही में नए स्टूडेंट्स के लिए पर्याप्त छात्रावास की सुविधा सुनिश्चित किए बिना ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही इस विषय को सामने लाने वाले छात्रों की मांग को सुनने से इंकार कर दिया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति डॉ. जी गोपाकुमार के चैंबर के सामने विरोध करने के बाद ही वह मिलने के लिए आए। डॉ गोपाकुमार ने इस मुद्दे पर स्टूडेंट्स के माता-पिता से मिलने से भी इनकार कर दिया। हालांकि, उन्हें कुलपति से मिलने के लिए कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा था।

छात्रों के प्रतिनिधि विशाख विश्वांबरन ने बताया कि वीसी ने उनकी मांगों के प्रति नकारात्मक रुख दिखाया। गवर्निंग काउंसिल ने उचित आवास व्यवस्था सुनिश्चित किए बिना ही सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। छात्रों की सुविधाओं की व्यवस्था करने की उनकी जिम्मेदारी है। पेरिया जैसी जगहों पर निजी हॉस्टल और घरों को ढूंढना मुश्किल है और पिछड़े वर्गों के लोग यहां के किराये का खर्च नहीं उठा सकते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!