गैंगवार हो या हिंसक प्रदर्शन: पलक झपकते ही पहुंच जाएगी पुलिस

GWALIOR: प्रदेश के पहले हाईटेक Police Control Room ने काम शुरू कर दिया। यह प्रदेश का पहला यूनीफाइड कंट्रोल रूम है, जिसमें एक परिसर में पुलिस से संबंधित तकनीकी और बल स्टाफ मौजूद रहेगा। पहले घटना होने पर पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम के बीच संसाधन जुटाना होते थे। अब एक कॉल पर सभी तरह का फोर्स मूव हो जाएगा। इस नए कंट्रोलरूम से पुलिस की की कार्य क्षमता बढ़ेगी। इस भवन में शहर के 125 प्वॉइटों पर लगे 569 कैमरों के माध्यम से शहर के ट्रैफिक के साथ अपराधों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और ई-चालन भी किए जा सकेंगे।

कंट्रोल रूम के निगरानी कक्ष में 18 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी स्क्रीन पर शहर के 125 चौराहों को एक साथ देखा जा सकता है। इन चौराहों पर 625 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। 6 अन्य चौराहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनाइजर लगाए गए हैं, जो वाहनों की नंबर प्लेट को स्पष्ट दिखाएंगे। 2 चौराहों पर यह शुरू हो चुके हैं, 4 चौराहों पर जल्द ही यह शुरू कर दिए जाएंगे। 24 घंटे काम करेगा यह कंट्रोलरूम निगरानी कक्ष में 3 शिफ्टों में 10-10 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इनकी मॉनीटरिंग के लिए 1 इंस्पेक्टर तैनात किया गया है। इस कंट्रोलरूम में वायरलेस, बम डिस्पोजल स्क्वाड अब एक ही छत के नीचे यूनीफाइड कंट्रोल रूम में अपराधियों को पकड़ने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी सुविधाएं अब एक छत के नीचे हैं इसकी वजह से अब जल्द कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

पहले सिटी सेंटर पर कंट्रोल रूम था, पुलिस फोर्स 6 किलोमीटर दूर डीआरपी लाइन में रहता था, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड भी यहीं पर स्थित था। डॉग स्क्वाड कोतवाली से और वायरलेस सिस्टम कंपू से ऑपरेट होता था। अब सभी लोग एक साथ बैठेंगे । सिटी सेंटर के एसपी दफ्तर एरिया में 2142 वर्ग मीटर में बनाई गई नयी बिल्डिंग अब पुलिस का कंट्रोलरूम होगा। पूरे शहर में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के वीडियो कंट्रोलरूम में लाइव देखे जा सकेंगे। इस बिल्डिंग की लागत 4.5 करोड़ रुपए आई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!