
क्या है मामला
डॉ मरावी ने वाट्सएप पर पोस्ट कर कुछ जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी शिकायत ब्राह्मण एकता महासंघ ने एसपी भोपाल से की थी। इसके अलावा डिवीजनल कमिश्नर व एसपी साइबर को भी शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है एक वाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए करीब 150 शब्दों के पोस्ट में डॉ. मरावी ने कुछ जातियों के लिए निकृष्ट भाषा का प्रयोग किया है।
संघ के जिलाध्यक्ष श्याम मिश्रा ने पुलिस में शिकायत देकर उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिससे शहर की फिजा न बिगड़ने पाए। ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि डॉ. मरावी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा। डॉ. मरावी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा एवं यदि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो इसके लिए कलेक्टर एवं एसपी जिम्मेदार होंगे।