
उन्होंने कहा है कि यह बड़ा ही आश्चर्यपूर्वक है कि मोदी जीएसटी को सपोर्ट कर रहे हैं जिसका वह पुरजोर विरोध करते रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनमें दूरदृष्टि की कमी है। कांग्रेस नेता ने जीएसटी (GST) के लागू होने पर कहा कि आज से बहुत ही उलझन भरा और बेहद बुरे ढंग से डिजाइन किया गया जीएसटी लागू हो गया है। बता दें कि रात 12 बजे जीएसटी के लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जीएसटी का मतलब गुड एंड सिंपल टैक्स भी समझा जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने वित्तमंत्री से यह अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाकर विवादित मुद्दों का समाधान खोजें। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह भी मांग की कि जल्द से जल्द टेक्सटाइल सेक्टर से जीएसटी को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में खेती के बाद सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है।
उनका मानना है कि आखिरकार हमें जीएसटी में एक ही दर की ओर जाना होगा और करदाता के लिए टैक्स नियमों का सरलीकरण की ओर भी कदम बढ़ाने होंगे। दिग्विजय सिंह की राय में पहले वाली प्रणाली बेहतर थी। उल्लेखनीय है कि बीती रात 12 बजे से देश में जीएसटी लागू हो गई है। इसके लिए देश की संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।