भोपाल। आज़ाद अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष भरत पटेल एवं संघ के पदाधिकारियों की आयुक्त श्री नीरज दुबे व एसबी थोटे के साथ अध्यापक समस्याओं के सम्पूर्ण समाधान आधारित टेबल टॉक सम्पन्न हुआ। आयुक्त महोदय ने वेतन निर्धारण में पूरे प्रदेश में एकरूपता के लिए आश्वस्त किया कि समस्त जिलों से लेखापालों को निर्धारण सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही वेतन निर्धारण के लिए अतिशीघ्र एक साफ्टवेयर लांच किया जावेगा।
गुरुजीयों के मामले में शीघ्र निराकरण, स्थानांतरण सरलीकरण सहित तमाम मुद्दों पर यथाशीघ्र निराकरण करने को आश्वस्त किया। इसके पश्चात मंत्री कुंवर विजय शाह के निवास पहुँचकर स्थानीय एवं अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास किया गया। साथियों 5 सितम्बर को आस, भोपाल में शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी में है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिक्षा मंत्री एवं राज्यमंत्री को आमंत्रित किया जावेगा।
अगर हम लाखों की तादात में पहुँचे तो हो सकता है हम अध्यापक से शिक्षक बनकर ही घर वापस जाएं। एक एक अध्यापक साथी 5 सितम्बर को शिक्षक बनने के लिए भोपाल चलने को अभी से तैयार रहें। उक्ताशय की जानकारी आजाद अध्यापक संघ के संभागीय सचिव पुष्पेन्द्र पाण्डेय एवं सीधी जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा व ब्यौहारी ब्लाक अध्यक्ष अनिल पटेल द्वारा दी गई है।