पाकिस्तान में CM आॅफिस के सामने आत्मघाती हमला, 25 मौतें, 39 घायल

Bhopal Samachar
लाहौर/पाकिस्तान। लाहौर में पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ के ऑफिस के पास आत्मघाती हमला हुआ है। इसमें करीब 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि की। धमाका लाहौर की फिरोजपुर रोड पर अफरा-करीम आईटी टावर के पास तब हुआ, जब लाहौर टेवलपमेंट अथॉरिटी की एंटी इन्क्रोचमेंट ड्राइव चल रही थी। 

एसपी इमरान अवन ने 9 लोगों के शव हॉस्पिटल में शिफ्ट किए जाने की पुष्टि की है। इनमें तीन पुलिसकर्मी हैं। अवन के मुताबिक, जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस वक्त लाहौर डेवलपमेंट अथॉरिटी की अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चल रही थी। इस दौरान लोगों के विरोध को रोकने के लिए पुलिस को भारी तादाद में तैनात किया गया था।

पुलिस और बाकी सिक्युरिटी फोर्सेज घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं। फॉरेन्सिक टीम ने भी ब्लास्ट की साइट से सबूत इकट्ठे करने शुरू कर दिए हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि धमाका किस तरह का था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!