
राकेश चौधरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की, उन्होंने जाल बिछाने के लिए कहा और इसके लिए एक टेप दिया जिसमें सारी बात रिकॉर्ड करने के लिए कहा, इसके बाद राकेश चौधरी ने सीईओ से बात की तो उन्होंने उन्हें कलेक्ट्रट में पर आने के लिए कहा,तय अनुसार फरयादी राकेश चौधरी रूपये लेकर कलेक्ट्रट पहुँच गए।
कलेक्ट्रट में बैठक के बाद सीईओ बाहर आये और गाड़ी में बैठ गए, वहाँ मौजूद राकेश चौधरी जैसे ही उनके सामने पहुँचे तो वो बोले पैसे लाये हो, तो चौधरी ने कहा कि हां, इसके बाद चौधरी ने पांच हजार रूपये अर्पित गुप्ता को दे दिए। बोलेरो गाड़ी में बैठे अर्पित गुप्ता ने जैसे ही रुपये गाड़ी में रखें, वैसे ही इशारा पाकर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें दबोच लिया, बता दें कि सीईओ अर्पित गुप्ता की ये पहली पोस्टिंग है और उन्हें गुरूवार को ही नीमच के लिए रिलीव होना था।
एसपी लोकायुक्त अमित सिंह का कहना है कि टीम ने गुरूवार को दो लोगों को जाल बिछा कर रँगे हाथों पकड़ा है, उनके खिलाप भृस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।